in ,

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है?

DCA क्या है ?(What is DCA in Hindi)

DCA का पूरा नाम होता है Diploma in Computer Applications यह एक कंप्युटर कोर्स है जो डिप्लोमा के अंदर आता है इस कोर्स को कोई भी 12 वी पास करने के बाद कर सकता है जिसमे छात्रों को कंप्युटर तथा उससे जुड़ी बेसिक जानकारी आपको पड़ाया जाता है.

Considering this, दो कंप्यूटर को आपस में कैसे जोड़े? कैसे दो कंप्यूटरों को कनेक्ट करें

  1. वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके विंडोज कंप्यूटर पर फाइल्स को शेयर और एक्सेस करना (Sharing and Accessing Files on Windows Using Wi-Fi)
  2. ईथरनेट केबल के जरिए विंडोज से विंडोज पर फाइल्स शेयर करना (Sharing Files from Windows to Windows Via Ethernet Cable)

कंप्यूटर डिप्लोमा कितने साल का होता है?

DCA क्या होता है? (DCA course in hindi) DCA एक Computer Course होता है जो कि 6 महीने से 1 साल के बीच पूरा हो जाता है।

Correspondingly, कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

  • वेब डिजाइनिंग नौकरी के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स में से एक है वेब डिजाइनिंग का कोर्स . …
  • VFX और एनिमेशन कोर्स
  • हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स
  • टैली कोर्स
  • डिप्लोमा इन आईटी …
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस

Then, कंप्यूटर डिप्लोमा कैसे करें? डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग ( Diploma in Web Designing )

वेब डिजाइनिंग कोर्स में जावास्क्रिप्ट, पीएचपी, एचटीएमएल आदि कोडिंग लैंग्वेज की स्टडी शामिल है। स्कोप – 12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 1 वर्ष है। लेकिन आप इस कोर्स को 3 या 6 महीने के लिए भी कर सकते है।

जब कई कंप्यूटरों को एक ही जगह पर जोड़ना होता है तो उसे क्या कहा जाता है?

कई नेटवर्क जब एक साथ जुड़ते हैं तो इसे ‘इंटरनेटवर्क’ कहते हैं जिसका संक्षिप्त रूप इंटरनेट/इण्टरनेट (अंतर्जाल, अंग्रेज़ी में Internet) काफ़ी प्रचलित है। अलग अलग प्रकार की सूचनाओं के कार्यकुशल आदान-प्रदान के लिये विशेष प्रोटोकॉल हैं।

एक फाइल को कैसे शेयर कर सकते हैं?

फाइल शेयर करने के लिए

  • अब आपको जो भी फाइल शेयर करना हैं , उस पर राईट क्लिक करें|
  • इसके बाद share with आप्शन सिलेक्ट करें|
  • फिर specific people आप्शन पर क्लिक करे
  • अब everyone आप्शन को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद add पर क्लिक करे
  • फिर share पर क्लिक करे
  • इस प्रकार से आप फाइल को एक कम्प्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में शेयर कर सकते है |

कंप्यूटर के नेटवर्क कनेक्शन कैसे स्थापित किये जाते हैं?

अपने अन्य कंप्यूटर्स और डिवाइस को राउटर और हब से जोड़ें: आप का होस्ट मैक अब अपना इंटरनेट कनेक्शन को साझा करने के लिए तैयार है, और अब आप अपने अन्य कंप्यूटर्स और डिवाइस को भी इस नेटवर्क से जोड़ सकते हैं। यदि ईथरनेट के माध्यम से जोड़ रहे हैं, तो प्रत्येक कंप्यूटर को राउटर या हब के LAN पोर्ट्स पर जोड़ें।

12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

कम्प्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस

इसलिए हार्डवेयर मेंटेंनेंस का कोर्स भी किया जा सकता है। इसमें खास तौर से हार्डवेयर रखरखाव, कम्प्यूटर हार्डवेयर, की मरम्मत सिखाई जाती है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा, कम्प्यूटरीकृत अकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स भी किया जा सकता है।

कंप्यूटर सीखने के बाद क्या करना चाहिए?

DCA – इस कोर्स में बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाता है इसे करने के बाद आप कम्प्यूटर ऑपरेटर बन सकते है। BCA – इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सोशल मिडिया मैनेजर आदि बन सकते है।

DCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

DCA Course Syllabus In Hindi डीसीए DCA Computer Course में क्या-क्या पढ़ाया जाता हैं

  • C ++ (Programming Language) सी ++ प्रोग्रामिंग
  • C Programming सी प्रोग्रामिंग
  • Computer Basic कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
  • Computer Fundamental कंप्यूटर के work and history.
  • MS Paint एमएस पेंट (फोटो एडिटिंग और डिसानिंग)

12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

बीसीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है। बीसीए का कोर्स 3 साल का होता है। इस कोर्स में वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा बेसिक सिखाया जाता है। इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जा सकता है।

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

सरकारी नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स – बेसिक या एडवांस

  • CCC ( कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स)
  • ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • O – Level (ऑर्डिनरी लेवल) कोर्स
  • DEO (डाटा एंट्री ऑपरेटर)
  • BCA (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

कंप्यूटर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

  • कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस …
  • मास्टर ऑफ कम्प्यूटर साइंस …
  • मास्टर ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता (आईएसईएन कार्यक्रम) …
  • साइबर सुरक्षा में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससीएस) – क्लाउड सुरक्षा आर्किटेक्ट विशेषज्ञता …
  • साइबर सुरक्षा में मास्टर ऑफ साइंस – साइबर इंटेलिजेंस

कंप्यूटर का कोर्स कितने महीने का होता है?

12वीं करने के बाद कई क्षेत्र या कोर्स ऐसे हैं जिन्हे करने में काफी लंबा समय लगता है। लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो केवल 6 से 12 महीने की अवधि में किए जा सकते हैं और इन कोर्स को करने के बाद करियर को नई दिशा दी जा सकती है। हम बात कर रहे हैं कम्प्यूटर कोर्स की।

बीए के बाद कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?

स्नातक के बाद होने वाले कंप्यूटर कोर्स की सूची(LIST OF COMPUTER COURSES AFTER GRADUATION)

  1. 1 – एमसीए(MCA) …
  2. 2 – एमएससी(M.SC.) …
  3. 3 – एमई या एम. …
  4. 4 – सीसीएनए प्रमाणपत्र(CCNA CERTIFICATION) …
  5. 5 – एमसीएसई प्रमाणपत्र(MCSE CERTIFICATION) …
  6. 6 – टैली(TALLY) …
  7. 7 – डिजिटल विपणन(DIGITAL MARKETING) …
  8. 8 – सॉफ्टवेयर परीक्षण(SOFTWARE TESTING)

एक छोटे क्षेत्र में फैले नेटवर्क को क्या कहते हैं?

सही उत्तर LAN है। लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र को कवर करता है (आकार कुछ किलोमीटर तक सीमित है) और निजी स्वामित्व में होता है।

लेन का पूरा नाम क्या है?

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जो घर, कार्यालय, अथवा स्कूल या हवाई अड्डा जैसे भवनों के छोटे समूह के लघु भौतिक क्षेत्र को आवृत करता है।

इंटरनेट का पुराना नाम क्या है?

इंटरनेट का पुराना नाम है : ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) जिसे 1969 में U.S Defense द्वारा तैयार किया गया था। इससे जो नेटवर्क विकसित हुआ उसे हम इंटरनेट के नाम से जानते हैं।

कंप्यूटर नेटवर्क के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए एजेंट का काम कौन करता है?

सर्वर – नेटवर्क के किसी एक नोड को संचार व्यवस्था बनाए रखने तथा साझा संसाधनों के उपयोग में नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिसे सर्वर कहते हैं। यह नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कम्प्यूटर को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है।

नेटवर्कों का नेटवर्क क्या कहलाता है?

इंटर-नेटवर्किंग, नेटवर्कों के बीच सूचना पैकेटों की रूटिंग का एक आम तरीका प्रदान करने वाले गेटवेज का प्रयोग कर किसी कंप्यूटर नेटवर्क को अन्य नेटवर्कों से जोड़ने की प्रक्रिया है। इसके परिणाम स्वरूप परस्पर जुड़े हुए नेटवर्कों की प्रणाली को एक इन्टर-नेटवर्क या सिर्फ एक इंटरनेट कहा जाता है।

नेटवर्क क्या है नेटवर्क स्थापित करने के विभिन्न तरीके क्या हैं?

नेटवर्क विभिन्न कम्प्यूटरों का एक समूह है जो एक-दूसरे से जुड़े रहते है, ये कम्प्यूटरों का एक-दूसरे से संचार स्थापित करने, सूचनाओं को सांझा करने का एक माध्यम है। किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम और प्रोटोकॉल की जरूरत होती है।

कंप्यूटर में कुल कितने कोर्स होते हैं?

D. लेवल के computer courses भी आते हैं। Graphic Designing, Digital Marketing, Mobile App Development, Animation and VFX, Software Engineering, Web Designing and Development, MS Office Certification, Computer Aided Design & Drawing जैसे computer course विद्यार्थी 12वीं के बाद भी कर सकते हैं

बैंकिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

FAQ. प्रश्न 1: बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है? उत्तर: 12th के बाद banking course में bachelor of accounting और finance बेहतरीन विकल्प है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि यह एक 3 साल का डिग्री कोर्स है जिसको करने के बाद कैंडिडेट को अकाउंटिंग और फाइनेंस की बहुत अच्छी समझ आ जाती है।

कंप्यूटर कितने दिन में सीख सकते हैं?

वैसे computer का basic नॉलेज होना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे कोई भी सीख सकता है और आपको इसके लिए कहीं कोई course join करना भी नहीं पड़ता है. इसे आप खुद भी अपने घर में internet के मदद से सीख सकते हैं. बस चाहिए तो आपको इसे सीखने की लगन. अगर वो हैं तब आसानी से आप कुछ दिनों में computer expert बन सकते हैं.

Don’t forget to share this post !

Read also  What does unicorn mean in dating?

What do you think?

Laisser un commentaire

Votre adresse e-mail ne sera pas publiée.

What does the phrase trophy husband mean?