h2>Dating : एक तरफा प्यार हुआ तेरे साथ।

जरूरी नहीं कि हर रिश्ते को कोई नाम दिया जाए। वो रिश्ता हमसफर का भी हो सकता है , वो रिश्ता राहबर का भी हो सकता है या कह लो वो दोस्ती का ही ।ऐसे ही एक रिश्ता होता है एक तरफा प्यार का। ऐसा प्यार जिसमें एक को प्यार है तो दूसरा इस प्यार से अंजान है। तो कह दो कि एक समझता है कि दोस्ती है तो दूसरे को दोस्ती से बढ़कर ही कुछ लगता है। मैं ये नहीं कह रही एक तरफा प्यार गलत है बस बाकी प्यार से थोड़ा अलग है। आप भी यह सोचते होंगे ना की कैसे होता है ये एक तरफा प्यार ? वैसे दोस्तों यहीं तो मेरे मन में भी है सवाल? किसी को होता है बचपन में ये प्यार तो किसी को लाए जवानी के मोड़ पर मेरी जान । किसी को होता है पहली नजर में ये प्यार तो किसी को लगता है समय मेरे यार । वो सजा लेते हैं पहली नजर में ही उसके साथ सारे सपने , वहीं कहीं होता है बेखबर उन सारे सपनों से। जब भी वो नजरों से दूर जाए तो बेकरारी बढ़ा देता है और जब भी वो सामने आए तो जैसे धड़कन ही बढ़ा देता है। उसके लिए जीना और मरना आसान लगता है ,बस एक बार वो प्यार से हंस के कहे कि तू भी मेरे हमसफ़र सा दिखता है।किसी को छुप छुप कर देखना , तो किसी की हंसी पर जिंदगी को वार देना। जैसे एक को लगी चोट तो दूसरे को दर्द होना। कभी वो प्यार से मनाते हैं तो कभी गुस्से से चिढ़ भी जाते हैं , जब वो हंसते हैं तो दूसरा अपने आप मुस्कुराता है जब आए उनको रोना तो दूसरे का थोड़ा सा दुःखी होना। कभी कभी ना उनका मिलना मानो पहले से ही तय रहता है लेकिन वो कहते हैं ना कि आसानी से कुछ मिल जाए तो उसमें मज़ा ही कहां रहता है। मजा तो उसमें है जो इस प्यार में भगवान से भी लड़ जाए और कहें उन्हें कि यह मेरे प्यार का इंतजार है ,अब तो इसे मेरा बनाए। वो मानो उसके लिए सब कुछ होता है, यही तो एक तरफा प्यार की ताकत है जो कोई भुलाए नहीं भूलता है। वैसे ही जरूरी नहीं कि हर प्यार कामयाब हो कुछ कहानियां ऐसी भी है जिसमें दूरियों के साथ नजदीकियां भी कई छुपी है।