h2>Dating : bedroom Love Romantic Shayari for Wife in hindi

Romantic shayari for wife in hindi, wife ke liye love shayari hindi, emotional shayari for wife,missing shayari for wife in hindi.
husband wife shayari image,romantic marriage shayari,pyar bhari shayari, husband wife love sms in hindi,funny shayari for wife.
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
इस दिल पे जब से तुम्हारा नाम आया हैं,
एक ख़ुमार सा हम पे छाया हैं,
न जाने ये प्यार का नशा हैं,
या तुम्हारे दीदार का असर हैं
https://www.mystatuses.com/2020/06/romantic-shayari-for-wife-in-hindi.html
हर जगह तुम्हारा ही चेहरा नजर आता हैं.
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,
बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,
आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,
ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.
आपकी याद सताये तो दिल क्या करे,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,
मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें.
आपके ख़यालों का ख़याल रखना अच्छा लगता है,
हमे पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है,
आप ही चाहत हो आप ही ख्वाहिश हमारी
इसलिए हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है!!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी मे मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है!!
उसी तरह मुझे तेरी चाहत का जुनून रहता है,
ज़िंदगी की हर खुशी मंजूर है तुमसे,
बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है!!
https://www.mystatuses.com/2020/06/romantic-shayari-for-wife-in-hindi.html
प्यासे को चार बूँद पानी ही काफ़ी है
इश्क़ मे चार दिन की ज़िंदगानी ही काफ़ी है
मरना हो तो समंदर मे क्यू जाना
उनकी पलकों से टपकता हुआ एक आँसू ही काफ़ी है!!
तुम मिले हर खुशी मिल गयी है हमे,
लगता है की दूसरी ज़िंदगी मिल गयी है हमे.
ज़िंदगी मे जिसका था सालो से इंतेज़ार हमे,
जीवन का साथी बिना माँगे मिल गया हमे!!
https://www.mystatuses.com/2020/06/romantic-shayari-for-wife-in-hindi.html
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो,
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो,
दुख कितना ही हो, खुशी तुम ही हो,
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
खवाब कोई भी हो, उस मे तुम ही हो
इश्क़ तुझसे करता हूँ मैं ज़िंदगी से ज़्यादा,
मैं डरता नही मौत से तेरी जुदाई से ज़्यादा,
चाहे तो आज़माले मुझे किसी और से ज़्यादा,
मेरी ज़िंदगी में कुछ नही तेरी मोहब्बत से ज़्यादा!!
Originally published at https://www.mystatuses.com.